
बुधवार को अन्ना ने कहा कि जो लोग इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को शक की निगाहों से देख रहे हैं वह देश को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।
पुणे, जेएनएन। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वह मांग कि राजधानी में होनेवाले नगरपालिका चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाए इस पर समाजसेवी अन्ना हजारे ने तीखा हमला किया है।
बुधवार को अन्ना ने कहा कि जो लोग इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन को शक की निगाहों से देख रहे हैं वह देश को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। एक समाचार चैनल के साथ बात करते हुए अपनै पैतृक गांव रालेगन सिद्धि में अन्ना ने कहा कि फिर से चुनाव के दौरान बैलट पेपर की मांग करना सही नहीं है।
उन्होंने कहा, “ईवीएम को नहीं हटाया जाना चाहिए। जो लोग इस पर शक कर रहे हैं वह देश को पीछे की ओर लेकर जाना चाहते हैं। आज जब दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है ईवीएम ही उस ओर जाने का रास्ता है।”
अन्ना ने आगे कहा कि बैलेट पेपर के जरिए चुनाव में बड़ी सिरदर्दी थी और काफी समय लगता था। उसमें काफी समय लगता था और पोलिंग बूथ पर लोगों की लंबी लाईनें होती थी। यहां तक की मतगणना की शुरूआत करने से पहले सभी बैलेट बॉक्स से पेपर बैलट्स निकालकर पहले मिक्स्ड करना पड़ता था। इस पूरी प्रक्रिया में घंटों लग जाते थे। हालांकि, हजारे ने केन्द्र सरकार और चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा है कि वह चुनाव के दौरान टोटलाइजर मशीन का इस्तेमाल करें।
उन्होंने कहा कि टोटलाइजर के जरिए यह पता लगाने असंभव हो जाएगा कि अलग-अलग बूथों पर कितने वोट पड़े। क्योंकि जब उम्मीदवार यह पता लगा लेते हैं कि कौन से इलाके में उनके पक्ष में वोट नहीं दिया गया उसके बाद वह वहां के लोगों को बेवजह परेशान करते हैं।
केजरीवाल ने लिखा EC को खत, EVM नहीं बैलेट पेपर से हो MCD चुनाव

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों की मांग है कि नगर निगम चुनाव EVM की जगह बैलट पेपर से कराए जाएं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के इस्तेमाल पर सपा, बसपा और कांग्रेस के सवाल उठाने के बाद आम आदमी पार्टी ने भी विरोधी रुख अपना लिया है। बुधवार सुबह AAP नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर नगर निगम चुनाव EVM की जगह बैलट पेपर से कराने की मांग की थी। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के मुख्य सचिव को कहा है कि वह दिल्ली चुनाव आयोग ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराएं।
वहीं, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव आयोग को भी खत लिखा है, जिसमें आगामी एमसीडी चुनाव ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजनीतिक दलों की मांग है कि नगर निगम चुनाव EVM की जगह बैलट पेपर से कराए जाएं, इसलिए बुधवार शाम तक इसके लिए जो भी औपचारिकताएं हैं वो पूरी की जाएं और निगम चुनाव बैलट पेपर से कराये जाएं।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ही एमसीडी चुनाव कराती है। गौर करने वाली बात है कि पंजाब और गोवा में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद AAP नेता ने EVM यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर संदेह ज़ाहिर करते हुए मांग की है कि आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएं।
AAP नेता संजय सिंह ने दिया यह तर्क
AAP नेता संजय सिंह ने तर्क दिया है कि उत्तर प्रदेश में भी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर से होते हैं। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब चुनाव जीतने वाली कांग्रेस को भी ईवीएम (EVM) पर संदेह है, बसपा को भी संदेह है और दूसरी पार्टियों भी संदेह है यही नहीं भाजपा जब तक विपक्ष में थी तब तक उसके नेता और समर्थक EVM पर सवाल उठाते थे, तो ऐसे में बैलट पेपर से चुनाव कराने में क्या हर्ज है?
0 comments:
Post a Comment