- एक टीवी चैनल के प्रोग्राम में बोलते हुए टि्वंकल खन्ना ने ये टिप्पणी योगी आदित्यनाथ के महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयानों के संदर्भ में की।
- टि्वंकल ने कहा, 'योगी को एक ऐसा आसन करना चाहिए, जिससे कि गैस रिलीज करने में मदद मिले। यह सिस्टम के लिए काफी अच्छा है।'
- टि्वंकल ने कहा, 'योगी को एक ऐसा आसन करना चाहिए, जिससे कि गैस रिलीज करने में मदद मिले। यह सिस्टम के लिए काफी अच्छा है।'
योगी के कपड़ो पर किया कमेंट
- इतना ही नहीं, ट्विंकल ने योगी आदित्यनाथ के फैशन पर भी कॉमेंट किया।
- उन्होंने कहा- 'योगी फैशन बदल रहे हैं। मैंने एशियन पेंट को ट्वीट भी किया था कि उनको नया रंग लाने की जरूरत है, जिसकी टैगलाइन होगी- ऑरेंज इज द न्यू ब्राउन।'
- इतना ही नहीं, ट्विंकल ने योगी आदित्यनाथ के फैशन पर भी कॉमेंट किया।
- उन्होंने कहा- 'योगी फैशन बदल रहे हैं। मैंने एशियन पेंट को ट्वीट भी किया था कि उनको नया रंग लाने की जरूरत है, जिसकी टैगलाइन होगी- ऑरेंज इज द न्यू ब्राउन।'
शिरीष ने क्या ये किया था ट्वीट
- शिरीष ने ट्वीट किया था- ''एक गुंडे से दंगा फसाद रोकने की उम्मीद में सत्ता सौंपना ठीक वैसा ही है, जैसे किसी रेपिस्ट को रेप करने की अनुमति देकर ये उम्मीद लगाना कि इससे रेप रुक जाएगा।''
- उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा- ''इसी तर्क का इस्तेमाल करते हुए दाऊद को सीबीआई डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर भी बनाया जा सकता है।''
- इन ट्वीट में शिरीष ने योगी को 'गून' करके संबोधित किया है, जिसका अर्थ होता है गुंडा।
- हालांकि अपनी गलती का एहसास होने के बाद शिरीष ने इन ट्वीट्स को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिए हैं। लेकिन उनकी इस प्रतिक्रिया पर अब एफआईआर दर्ज हो गई है।
- शिरीष ने ट्वीट किया था- ''एक गुंडे से दंगा फसाद रोकने की उम्मीद में सत्ता सौंपना ठीक वैसा ही है, जैसे किसी रेपिस्ट को रेप करने की अनुमति देकर ये उम्मीद लगाना कि इससे रेप रुक जाएगा।''
- उन्होंने एक अन्य ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा- ''इसी तर्क का इस्तेमाल करते हुए दाऊद को सीबीआई डायरेक्टर और माल्या को आरबीआई का गवर्नर भी बनाया जा सकता है।''
- इन ट्वीट में शिरीष ने योगी को 'गून' करके संबोधित किया है, जिसका अर्थ होता है गुंडा।
- हालांकि अपनी गलती का एहसास होने के बाद शिरीष ने इन ट्वीट्स को अपने अकाउंट से डिलीट कर दिए हैं। लेकिन उनकी इस प्रतिक्रिया पर अब एफआईआर दर्ज हो गई है।
0 comments:
Post a Comment