मुंबई। हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' से सुनील ग्रोवर के हटने के बाद अब कपिल की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलर्स टीवी कपिल शर्मा के शो के अगेंस्ट सुनील ग्रोवर और अली असगर को लेकर एक नया शो लाने की तैयारी में है। इसके लिए चैनल ने सुनील से बातचीत भी शुरू कर दी है। कपिल के बुरे बर्ताव से नाराज है चैनल...
चैनल के एक सोर्स ने लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में बताया कि पिछले साल कलर्स के साथ कपिल के विवाद के बाद चैनल उनसे पहले से ही नाराज चल रहा था। कपिल के बुरे बर्ताव के चलते चैनल ने उन्हें अब तक माफ नहीं किया है। ऐसे में अब जबकि सुनील ग्रोवर और कपिल की लड़ाई इतनी बढ़ चुकी है और कपिल के शो के ज्यादातर मेंबर्स उनका शो छोड़ चुके हैं तो कलर्स कपिल के अगेंस्ट ये शो लाने की तैयारी में है। फिलहाल इसके लिए चैनल ने अली असगर से भी बात की है। हालांकि शो कब तक शुरू होगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। बता दें कि पिछले साल कलर्स से विवाद के बाद कपिल ने अपना शो 'द कपिल शर्मा शो' सोनी चैनल पर शुरू कर दिया था।
सुनील ग्रोवर ने अनाउंस किया नया शो...
हाल ही में सुनील ग्रोवर ने नए शो का अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने शो का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खास बात यह है कि उनके इस शो में कपिल शर्मा के सपोर्टर कीकू शारदा भी उनके साथ हैं। पोस्टर में सुनील डॉ. मशहूर गुलाटी के रोल और कीकू बंपर नर्स के रोल में नजर आ रहे हैं। सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया है, उसके मुताबिक, उनके नए शो का नाम 'डॉ. मशहूर गुलाटी कॉमेडी क्लिनिक' है। पोस्टर में सुनील ने यह भी मेंशन किया है कि उनके साथ कीकू शारदा और दूसरे आर्टिस्ट भी शो में नजर आएंगे। उन्होंने यह अनाउंसमेंट भी किया है कि 1 अप्रैल 2017 को यह शो नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा।
हाल ही में जब कपिल और उनके टीम मेंबर ऑस्ट्रेलिया से मुंबई लौट रहे थे, तब फ्लाइट में उन्होंने कलीग सुनील ग्रोवर के साथ जमकर झगड़ा किया। उन्होंने न सिर्फ सुनील बल्कि दूसरे टीम मेंबर्स के साथ भी गाली-गलौज की। इसके बाद कपिल सुनील के साथ मारपीट करने लगे। जब मामला बढ़ने लगा तो फ्लाइट अटेंडेंट्स बीच-बचाव के लिए दौड़े।
0 comments:
Post a Comment