चुनावी जीत पर रवि शास्त्री से मिली बधाई का मोदी ने कमेंट्री के अंदाज में ही दिया जवाब

Modi replies Ravi Shastri on Twitter, national news in hindi, national news

नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी ने यूपी चुनाव में बीजेपी की जीत के बारे में रवि शास्त्री से मिली बधाई का जवाब उन्हीं के अंदाज में दिया। दरअसल, शास्त्री ने मोदी-अमित शाह की जोड़ी का जिक्र किया था, जिसकी बदौलत बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिली थीं। शास्त्री ने मोदी, शाह और बीजेपी को टैग करते हुए ट्वीट किया था। मोदी ने क्या दिया जवाब...
शास्त्री ने ये ट्वीट किया
- ''यूपी में ऐतिहासिक जीत के लिए @BJP4India को बधाई। पीएम @narendramodi और @AmitShah की जोड़ी के बूते बीजेपी ने ट्रेसर बुलेट की तरह 300 से ज्यादा आंकड़े को पार कर लिया।''
- बता दें कि शास्त्री अपनी क्रिकेट कमेंट्री के दौरान किसी भी बैट्समैन के तेज शॉट या चौके-छक्के की तुलना बुलेट से करते हैं। यह शब्द उनके कमेंट्री के अंदाज में शामिल है।
मोदी ने ये दिया जवाब
- ''शुक्रिया। यूपी चुनाव के नतीजे कड़े मुकाबले के बाद आखिरी मोमेंट पर जाकर जीत देने वाले नहीं रहे। लेकिन आखिर में डेमोक्रेसी रियल विनर साबित हुई!''
- इसके लिए मोदी ने ‘go down to the wire’ फ्रेज का इस्तेमाल किया। क्रिकेट कमेंट्री में अक्सर इसका इस्तेमाल तब किया जाता है, जब जीत-हार का फैसला आखिरी ओवर में होता है। मोदी के कहने के ये मायने थे कि यूपी में बीजेपी ने एकतरफा चुनाव जीत लिया। लेकिन यह डेमाक्रेसी की कामयाबी रही।
- बता दें कि यूपी में बीजेपी अलायंस को 403 में से 325 सीटें मिली हैं। पहली बार उसे इस राज्य में तीन चौथाई बहुमत मिला है।
आम यूजर्स के ट्वीट्स के भी जवाब देने लगे हैं मोदी
- नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार कुछ आम यूजर्स के ट्वीट्स के जवाब दिए थे।
- उनका एक ट्वीट सबसे ज्यादा वायरल हुआ था। एक यूजर अजीत विजय सिंह @Ajeetvijaysingh ने ट्वीट किया, ''मेरे एक फॉलोअर ने ऐसे ही पूछा कि क्या आप @narendramodi के लिए काम करते हैं? मैं मुस्कराया और बोला- नहीं डियर, वे मेरे लिए काम करते हैं। #IAmNewIndia''
- इस पर मोदी ने ट्वीट किया, ''बिल्कुल सही कहा। हर एक भारतीय का प्रधान सेवक बनकर मुझे खुशी महसूस होती है।''
जब यूपी तरक्की करेगा, तब भारत तरक्की करेगा
- गौरव मंडल @GourabMondalSun ने एक इमेज ट्वीट की। इसमें उन्होंने लिखा- जो लोग कहते हैं कि @narendramodi ने 2014 के बाद यूपी के लिए क्या किया, उन्हें यह देखना चाहिए। 
- गौरव ने बताया कि मोदी सरकार के जरिए यूपी में 52 लाख गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मिला है। 1.1 करोड़ लोगों को एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस मिला है। 865 हाईवे बनाए गए हैं। 30 लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। 1464 गांवों तक आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंची है।
- इस पर मोदी ने जवाब दिया, ''जब उत्तर प्रदेश तरक्की करेगा तो भारत तरक्की करेगा। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के मूवमेंट की शुरुआत 2014 में हो गई थी। इसे बड़ी मजबूती 11 मार्च को मिली
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment