इंडिया ने 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से जीती सीरीज, धर्मशाला में 8 विकेट से हराया

ind vs aus 4th test day 4, sports news in hindi, sports news

धर्मशाला.टीम इंडिया ने सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। मेजबान टीम को जीत के लिए दूसरी इनिंग में 106 रन का टारगेट मिला था। इसे उसने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद टेस्ट सीरीज जीती है। जडेजा बने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज...
- इस मैच की पहली इनिंग में 63 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच बने।
- इसके अलावा, सीरीज में जोरदार परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जडेजा को ही मिला।
- जडेजा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने के अलावा 127 रन भी बनाए।
मैच समरी
ऑस्ट्रेलिया पहली इनिंग 300 रन
भारत पहली इनिंग 332 रन (32 रन की लीड)
ऑस्ट्रेलिया दूसरी इनिंग 137 रन
भारत दूसरी इनिंग 106/2 रन (8 विकेट से जीत)
ऐसी थी ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग
- इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
- ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग में कप्तान स्टीव स्मिथ (111) ने सेन्चुरी तो वहीं डेविड वॉर्नर (56) और मैथ्यू वेड (57) ने फिफ्टी लगाई। 
- मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली इनिंग में 88.3 ओवर में 300 रन पर ऑलआउट हो गई।
- भारत की ओर से डेब्यूटेंट बॉलर कुलदीप यादव ने 4/68, उमेश ने 2/69 तो वहीं अश्विन, जडेजा और भुवनेश्वर ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने पहली इनिंग में ली 32 रन की लीड
- भारत की ओर से पहली इनिंग में लोकेश राहुल (60), चेतेश्वर पुजारा (57) और रवींद्र जडेजा (63) ने फिफ्टी लगाई। 
- चोटिल विराट की जगह मैच में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे 47 रन बनाकर आउट हुए।
- भारत की पूरी टीम पहली इनिंग में 118.1 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई। उसे 32 रन की लीड मिली।
- मेहमान टीम की ओर से नाथन लियोन ने 5/92 तो कमिंस ने 3/94 विकेट लिए।
दो सेशन में सिमट गई ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग
- दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन ने बहुत बुरा परफॉर्म किया। पूरी टीम केवल 53.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।
- मेहमान टीम की दूसरी इनिंग के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (45) और मैथ्यू वेड (25*) हाइएस्ट स्कोरर रहे।
- टीम इंडिया के लिए इस बार रवींद्र जडेजा ने 3/24, आर. अश्विन ने 3/29 और उमेश यादव ने 3/29 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।
- पहली इनिंग में मेजबान टीम से 32 रन से पिछड़ गई मेहमान टीम ने भारत को जीत के लिए दूसरी इनिंग में 106 रन का टारगेट दिया।
टीम इंडिया की दूसरी इनिंग
- दूसरी इनिंग में भारत ने दो विकेट पर 106 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। इस दौरान लोकेश राहुल ने फिफ्टी लगाई।
- भारत को पहला झटका 46 रन के स्कोर पर लगा, जब पैट कमिन्स की बॉल पर मुरली विजय (8) मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे।
- इसके बाद इसी स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट भी गिर गया। नए बैट्समैन चेतेश्वर पुजारा (0) रन आउट हो गए।
- लोकेश राहुल (51*) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (38*) ने मिलकर 23.5 ओवर में टीम इंडिया को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया से चार साल बाद जीती सीरीज
- इस मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही चार साल बाद बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी पर फिर कब्जा जमा लिया।
- भारत ने इससे पहले आखिरी बार बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी साल 2012-13 में 4-0 से जीती थी।
- 1996-97 में बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी, तब से 13वीं बार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सीरीज हुई। इनमें से 7 सीरीज टीम इंडिया ने और 5 ऑस्ट्रेलिया ने जीती है।
- 2003-04 में खेली गई सीरीज ड्रॉ रही थी। लेकिन उससे पहले (2000-01) की सीरीज जीतने से ट्रॉफी भारतीय टीम को ही मिली थी।
सीरीज रिजल्टः
पहला टेस्ट- पुणे में ऑस्ट्रेलिया की 333 रन से जीत
दूसरा टेस्ट- बेंगलुरु में भारत ने 75 रन से जीता मैच
तीसरा टेस्ट- रांची में खेला गया मैच ड्रॉ रहा
चौथा टेस्ट- धर्मशाला में भारत की 8 विकेट से जीत
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मांगी माफी
- चौथा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने गाली देने के लिए माफी मांगी।
- इस मैच के चौथे दिन गुस्साए स्मिथ मुरली विजय को गाली देते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। माफी मांगने के दौरान उन्होंने कहा, "कई बार आप अपनी ही धुन में रहते हैं और भावनाओं में बह जाते हैं, मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।"
- ये घटना ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी इनिंग के दौरान 54वें ओवर में हुई थी, जब अश्विन की तीसरी बॉल पर मुरली विजय ने हेजलवुड का कैच लेने का दावा किया था। लेकिन टीवी रिप्ले में हेजलवुड नॉटआउट निकले थे। 
- मुरली को लगा कि हेजलवुड आउट हैं और वे तेजी से पवेलियन की और जाने लगे, लेकिन थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा।
- इसी दौरान मुरली विजय को देख ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मौजूद स्मिथ खासे नाराज हो गए और वे गाली देते हुए कैमरे पर दिखाई दिए।
बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी अबतक
सीजनसीरीज रिजल्टट्रॉफी
1996-97भारत 1-0 से जीताभारत
1997-98भारत 2-1 से जीताभारत
1999-00ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीताऑस्ट्रेलिया
2000-01भारत 2-1 से जीताभारत
2003-04सीरीज 1-1 से ड्रॉभारत
2004-05ऑस्ट्रेलिया की 2-1 से जीतऑस्ट्रेलिया
2007-08ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीताऑस्ट्रेलिया
2008-09भारत 2-0 से जीताभारत
2010-11भारत 2-0 से जीताभारत
2011-12ऑस्ट्रेलिया 4-0 से विजयीऑस्ट्रेलिया
2012-13भारत 4-0 से जीताभारत
2014-15ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीताऑस्ट्रेलिया
2016-17भारत ने 2-1 से जीती सीरीजभारत
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment