बिल गेट्स लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने, ट्रम्प 220 स्पॉट फिसले

worlds richest billionaires, Forbs, national news in hindi, national news

नई दिल्ली/ न्यूयॉर्क. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस लिस्ट में 220 रैंक फिसलकर 544वें नंबर पर चले गए हैं। गेट्स की वेल्थ (संपत्ति) 86 अरब डॉलर आंकी गई है और वह लगातार चौथे साल लिस्ट में टॉप पर बरकरार हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर बर्कशायर हैथवे के चीफ वारेन बफेट हैं, जिनकी वेल्थ 75.6 अरब डॉलर बताई गई है। तीसरे नंबर पर जेफ बेजॉस...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक बर्कशायर हैथवे ग्रुप में अमेरिकी लोगों का दबदबा है जो ज्यादातर टेक्नोलॉजी सेक्टर में अप्वाइंट हैं। मैगजीन की टॉप 10 लिस्ट में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजॉस तीसरे, फेसबुक के सीईओ और को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग 5वें और ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन 7वें नंबर पर हैं।
- ट्रम्प इस लिस्ट में 544वें नंबर हैं और उनकी वेल्थ 3.5 अरब डॉलर बताई गई है। लिस्ट में 101 भारतीयों को भी जगह मिली है, हालांकि टॉप 10 में कोई भारतीय नहीं है।
मुकेश अंबानी 33वें नंबर पर
- भारतीयों में सबसे आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी हैं, वे 33वें नंबर पर हैं। पिछले साल उनका नंबर 36वां था। अंबानी की वेल्थ 23.2 अरब डॉलर बताई गई है। उनके बाद लक्ष्मी मित्तल को 16.4 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ 56वें नंबर पर जगह मिली है। जबकि अजीम प्रेमजी 72वें नंबर पर हैं, उनकी टोटल वेल्थ 12.2 अरब डॉलर है।
दुनिया में अरबपतियों की संख्या 13% बढ़ी
- फोर्ब्स ने कहा है कि दुनिया में अरबपतियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 13% बढ़कर 2043 हो गई है। मैगजीन 31 सालों से यह लिस्ट पब्लिश कर रही है, इस दौरान यह सालाना सबसे बड़ी बढ़ोतरी है।
US में सबसे ज्यादा 565 अरबपति
- फोर्ब्स की इस लिस्ट में अमेरिका में सबसे ज्यादा 565 अरबपतियों की संख्या बताई गई है। चीन 319 अरबपतियों के साथ दूसरे नंबर पर जबकि जर्मनी 114 अरबपतियों के साथ तीसरे नंबर पर है।
टॉप 10 में शामिल अरबपतियों की वेल्थ
- बिल गेट्स - 86 अरब डॉलर
- वारेन बफेट - 75.6 अरब डॉलर
- जेफ बेजॉस- 72.8 अरब डॉलर
- अमानिको ओर्टेगा- 72.2 अरब डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग- 70.0 अरब डॉलर
- कार्लोस स्लिम - 59.5 अरब डॉलर
- लैरी एलिसन- 52.2 अरब डॉलर
- चार्ल्स कोच- 48.3 अरब डॉलर
- डेविड कोच- 48.3 अरब डॉलर
- माइकल ब्लूमबर्ग- 47.5 अरब डॉलर
लिस्ट में शामिल भारतीय अरबपतियों में टॉप 3
- मुकेश अंबानी- 23.2 अरब डॉलर
- लक्ष्मी मित्तल- 16.4 अरब डॉलर
- अजीम प्रेमजी- 12.2 अरब डॉलर
Share on Google Plus

Authored By Unknown

A blog scientist by the mind and a passionate blogger by heart ❤️. Fountainhead of ShoutMeLoud (Award winning blog), speaker at various international forums. Life motto: Live while you can! Teach And inspire while you could And Smile while you have the teeth.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment